गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी की अध्यक्षता में शनिवार को शिलांग में एनईएसएसी की बैठक का आयोजन हुआ।
इस मौके पर शिलांग में एनईएसएसी के बहुद्देश्यीय कांफ्रेंस सेंटर व एक्जिबिशन सेंटर का शिलान्यास किया गया।
गृहमंत्री शाह ने इस दौरान कहा कि यह ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाएगा और मेघालय अपनी स्थापना का 50वां वर्ष मनाएगा। उन्होंने कहा कि 2014 से अब तक यहां विकास हुआ है।
Meghalaya: HM Amit Shah, Minister for Development Of North Eastern Region (DoNER) G Kishan Reddy & Union Minister Jitendra Singh attend foundation stone laying ceremony of NESAC multipurpose conference centre & exhibition facility in Shillong.
ISRO Chief K Sivan also present. pic.twitter.com/Oh3jV23Ryp
— ANI (@ANI) July 24, 2021
CM योगी ने देवरिया मेडिकल कॉलेज का लिया जायजा, डॉक्टरों के साथ की बैठक
6.5 लाख लोगों के पास बैंक खाते नहीं थे और अब हर कोई बैंक खाता धारक है। हर घर में सैनिटरी आउटहाउस हैं। सीएम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रदान किए गए अनुदान का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचे।