Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेताजी कराएंगे मेरे और अखिलेश के बीच गठबंधन : शिवपाल यादव

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक मंच पर आना होगा। उनकी पार्टी का एक राष्ट्रीय पार्टी से गठबंधन जरूर होगा। नेताजी मेरे और अखिलेश के बीच गठबंधन कराएंगे।

सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर मेरठ पहुंचे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शुक्रवार को वेस्टर्न यूपी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सभागार में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार से किसान बदहाल हो गया है। प्रदेश से भाजपा सरकार को हटाना बहुत जरूरी है। डीजल, पेट्रोल गैस समेत सभी चीजों में महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है। युवा बेरोजगारी से परेशान है।

शिवपाल यादव ने कहा कि हम पूरे उत्तर प्रदेश में सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा को लेकर निकले हैं। युवा, किसान, नौजवान, बेरोजगार, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े सभी वर्गों के लोग योगी सरकार से त्रस्त हो चुके हैं। सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है।

बंगालः कलकत्ता HC ने पटाखे की बिक्री और इस्तेमाल पर लगाया कंप्लीट बैन

जनता इसे समझ चुकी है। यदि अब सत्ता परिवर्तन नहीं किया तो ये लोग देश को गुलाम कर देंगे। किसान लगातार 10 महीने से अधिक सड़कों पर पर है। सरकार पहले गूंगी-बहरी थी, लेकिन अब अंधी भी हो चुकी है। इस अवसर पर शशि पिंटू राणा, जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, जीशान अहमद, शैंकी वर्मा, जीतू नागपाल आदि उपस्थित रहे।

प्रदेश में सरकार बनने पर तीन सौ यूनिट फ्री बिजली

कंकरखेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को प्रसपा की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा का आयोजन किया गया। प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। प्रदेश में सड़कें, बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी। सरकार बनने पर प्रत्येक घर के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

Exit mobile version