Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वर्ल्ड कप स्थगित होने के कारण ‘डिलीवरी बॉय’ बनने को मजबूर नीदरलैंड के ये गेंदबाज

खेल डेस्क.    कोरोना वायरस महामारी का असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है और लोगों को आर्थिक स्थिती बहुत खराब हो गयी है. इसका असर विभिन्न खेलों पर और खिलाडियों पर भी साफ़-साफ़ देखने को मिल रहा है.  दरअसल,इस साल ICC T20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इसे टाल दिया गया. जिसकी वजह से नीदरलैंड के गेंदबाज पॉल वान मीकेरेन को डिलीवरी बॉय बनना पड़ा है.

UPSC ने इन मंत्रालयों में की नौकरी की घोषणा, 3 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

हाल ही में पॉल वान मीकेरेन ने अपने ट्वीट से खुलासा किया कि लॉकडाउन के कारण उन्हें अपनी और दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए डिलीवरी बॉय बनना पड़ा है. दरअसल कोरोना वायरस के कारण टी20 वर्ल्‍ड कप को स्थगित कर दिया गया. ऐसे में क्रिकइंफो ने एक ट्वीट किया जिसमें क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप की बात की गई थी और लिखा था कि यदि कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट स्थगित न हुआ होता तो आज टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाता.’

इस ट्वीट पर पॉल वान मीकेरेन ने अपना रिएक्शन दिया और लिखा कि, मैं भी इस समय क्रिकेट खेल रहा होता, लेकिन इस वक्त ‘अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए उबेर ईट्स के डिलीवरी एक्‍यूजिटिव के रूप में काम करना पड़ रहा है.’ बता दें कि नीदलैंड्स में जन्‍में पॉल ने 2013 में केन्‍या के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था.

पॉल वान मीकेरेन (Paul van Meekeren) ने 5 वनडे और 41 टी20 में अपने देश का प्रतिनिधित्‍व किया. उन्होंने इस दौरान वनडे में 4 विकेट और टी-20 में 47 विकेट लेने में सफलता पाई है. इसके अलावा वनडे डेब्यू मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला को आउट भी किया था.

 

Exit mobile version