स्किन को हेल्दी रखने के लिए देखभाल जरूरी है, लेकिन इसी के साथ स्किन टाइप का ध्यान रखना भी जरूरी है। जब आप सही तरह से स्किन केयर करते हैं तो त्वचा पर इंफेक्शन और एलर्जी के होने का खतरे कम हो जाता है। वहीं गलत चीजें लगाने पर स्किन बुरी तरह से डैमेज हो सकती है। ऐसे में यहां हम उन 5 चीजों के बारे में बता रहे हैं जो सेंसिटिव स्किन (Sensitive Skin) वालों को कभी नहीं लगानी चाहिए।
1) टूथपेस्ट
मुंहासों से निपटने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन सेंसेटिव स्किन (Sensitive Skin) वालों के लिए ये नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि टूथपेस्ट में पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा होता है। इसके बजाय एंटी-पिंपल जेल का इस्तेमाल करें। ये मुंहासों को रोकने में ज्यादा फायदेमंद होता है।
2) नींबू का रस
दाग-धब्बे, सन टैनिंग हटाने के लिए ज्यादातर लोग नींबू के रस का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, सेंसिटिव स्किन (Sensitive Skin) वालों को इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए। क्योंकि नींबू एसिडिक होता है जिसकी वजह से स्किन इरिटेट हो सकती है। नींबू के गुण स्किन को ज्यादा संवेदनशील बना सकते हैं और इससे खुजली और जलन हो सकती है।
3) बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा स्किन के पीएच संतुलन को बिगाड़ सकता है। इसकी वजह से जलन, खुजली और रेडनेस हो सकती है। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन (Sensitive Skin) है तो इसे लगाने से बचना बेहतर है।
4) एसेंशियल ऑयल
एसेंशियल ऑयल प्राकृतिक खुशबू और थेराप्यूटिक फायदे पहुंचा सकते हैं। लेकिन सेंसिटिव स्किन के लिए ये समस्या बन सकते हैं। कुछ ऑयल जलन या एलर्जी का कारण बन सकते हैं।
5) एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर अपने एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है। इसका ज्यादा इस्तेमाल स्किन के पीएच लेवल को बदल सकता है और स्किन को ज्यादा एक्सफोलिएट कर सकता है। इसकी वजह से स्किन में जलन और ड्राईनेस हो सकती है। सेंसेटिव स्किन वालों को इसे लगाने से बचना चाहिए।