पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने सीएम पद का कभी कोई दावा नहीं किया। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल की बैठक कल होगी। शपथ समारोह को लेकर उन्होंने कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि शपथ समारोह कब होगा? चाहे दिवाली के बाद हो या छठ के बाद। हम इस चुनाव के परिणामों का विश्लेषण कर रहे हैं।
It is not decided yet when the oath ceremony will take place, whether after Diwali or Chhath. We are analysing the results of this election. Members of all four parties will meet tomorrow: Bihar CM Nitish Kumar pic.twitter.com/H2MmxnK9zZ
— ANI (@ANI) November 12, 2020
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं से मिलने के गुरुवार शाम को पटना के जदयू कार्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां कहा कि लोगों ने एनडीए को जनादेश दिया है और वह सरकार बनाएगी।
न्होने शुक्रवार को एनडीए के चारों दलों की बैठक होने की संभावना जताई। नीतीश ने यह भी साफ कर दिया कि शपथ ग्रहण को लेकर अभी कोई तारीख नहीं तय हुई है।
कौन मुख्यमंत्री बनेगा पूछने पर नीतीश ने कहा कि मैं कहां कोई दावा कर रहा हूं? निर्णय एनडीए द्वारा लिया जाएगा। नीतीश ने कहा कि हमारे सभी सहयोगी दलों ने मिलकर एनडीए के लिए काम किया है। बिहार के लोगों ने हम लोगों को बहुमत दिया है। एनडीए के पास पर्याप्त बहुमत है। सरकार चलाने में कोई दिक्कत नहीं है। बिहार के लोगों ने हम लोगों को काम करने का मौका दिया है।
एक सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि हम लोगों पर कोई दबाव नहीं बनाया गया। एक-एक सीट का विश्लेषण हो रहा है। एनडीए के सभी घटक दल मिलकर काम करेंगे। हम लोगों ने समाज के हर वर्ग के लोगों की सेवा की है।
चिराग पासवान का बिना नाम लिये नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों ने कंफ्यूजन फैलाने का काम किया और उन्हें सफलता मिली। कहां क्या हुआ अब बीजेपी को पता लगाना है। उन्होंने फिर साफ किया कि क्राइम, करप्शन और कम्यूनलिज्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिहार में क्राइम कंट्रोल हुआ और विकास दर बढ़ी है। उन्होेंने एनडीए की जीत के लिए अपने काम और उपलब्धियों को कारण बताया।
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने एनडीए को कांटे की टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार जीत एनडीए खेमे को मिली है। इसके साथ ही एक बार फिर राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने वाली है। अब नीतीश कुमार सातवीं बार दिवाली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
सूत्रों की मानें तो 16 नवंबर को उनका शपथग्रहण समारोह हो सकता है। वहीं आज महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायक राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बैठक कर रहे हैं। दूसरी ओर जीतन राम मांझी और उनकी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे हैं।
राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए को कुल वोट मिला- 157,00728, महागठबंधन को कुल मिला- 156,88458, कुल वोट का अंतर- 12270, फिर भी मात्र 12270 वोट के अंतर से प्रशासन ने एनडीए को 15 सीटें ज्यादा दे दीं। इस आंकड़े पर विश्वास करने के लिए कम मार्जिन से हारने वाली 15 सीटें और भाजपा आयोग के आंकड़े देख लीजिए।