Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराब के साथ कभी न खाएं ये चीजें

यूपी में सस्ती होगी बीयर

यूपी में सस्ती होगी बीयर

हम सभी जानते हैं कि शराब (alcohol) पीना सेहत के लिए हानिकारक है लेकिन अल्कोहल का सेवन कुछ चीजों के साथ बेहद घातक है। कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनका सेवन अल्कोहल के साथ करने से शरीर में टॉक्सिन बनते हैं जिससे कई बीमारियां होने का रहता है। आज हम आपको ऐसी चीजें बता रहे हैं, जिसका सेवन अल्कोहल के साथ नहीं करना चाहिए-

दूध

शराब (alcohol) के साथ कभी भी दूध या दूध से बनी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए, इससे न सिर्फ एलर्जी का खतरा होता है। इससे शरीर पर लाल चकत्ते और खुजली की समस्या होती है। साथ ही अल्कोहल पीने के बाद भी दूध पीने से बचना चाहिए।

काजू और मूंगफली

ज्यादातर लोग अल्कोहल ड्रिंक्स के साथ काजू और मूंगफली खाते हैं लेकिन ये दोनों ही सेहत के लि घातक है। इन दोनों ही चीजों में कॉलेस्ट्रॉल होता है, जो भूख को मारता है और शराब पीने के बाद भारी महसूस होता है। वहीं, शराब के साथ सोडा या कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीने से शरीर में पानी की मात्रा कम होती है।

फ्राइड फूड

शराब के साथ फ्राइड फूड लेने से भी एसिडिटी की शिकायत रहती है। इसके अलावा कई लोग शराब के साथ चिप्स खाते हैं।  इन्हें खाने से बहुत अधिक प्यास लगती है। इस वजह से लोग ज्यादा शराब पी लेते हैं।

मीठा खाने से बचें

शराब के साथ कभी भी मीठा नहीं खाना चाहिए। ये शराब का नशा को दुगुना कर देता हैं और आप आपे से बाहर हो जाते हैं। इसके अलावा मीठी चीजें शराब के जहर को और ज्यापदा बढ़ाती हैं।

Exit mobile version