Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राखी पर्व पर बहन को भूलकर भी न दें ये उपहार, होता है अशुभ

Rakhi

Raksha bandhan

19 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार है और इसी दिन राखी (Rakhi) का पर्व भी मनाया जाएगा। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर यदि आप अपनी बहन को कोई उपहार देना चाहते हैं तो पारंपरिक वस्त्र, ज्वेलरी, डायरी, पैन, लैपटॉप, किताबें, म्यूजिक सिस्टम, मोबाइल या स्मार्ट वाच आदि उपहार में दे सकते हैं लेकिन भूलकर भी ये इन 4 चीजों में से कोई सी भी चीज उपहार में न दें क्योंकि यह अशुभता का प्रतीक है।

काला वस्त्र : काला रंग राहु का रंग है और यह रंग दुर्भाग्य और नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी माना जाता है। इसलिए राखी (Rakhi) के दिन अपनी बहन को काले रंग की कोईसी भी चीज या वस्त्र उपहार में नहीं देना चाहिए। नीले रंग के कपड़े नहीं देने चाहिए क्योंकि नीला रंग शनि का रंग होता है।

जूती या सैंडिल : जूती, चप्पल या सैंडिल को शनि ग्रह से जोड़कर देखा जाता है। आमतौर पर इसे गिफ्‍ट में नहीं देते हैं। इसे अशुभ माना जाता है। इसका दान कर सकते हैं लेकिन उपहार में बहन को नहीं दे सकते हैं। इसलिए राखी के दिन अपनी बहन को जूते या सैंडिल उपहार में नहीं देने चाहिए।

दर्पण : दर्पण, शीशा या कांच को राहु का प्रतीक माना जाता है। इसे राखी (Rakhi) पर बहन को नहीं दे सकते हैं। शीशा देने से गृह कलह और मानसिक तनाव पैदा होता है। इसलिए अपनी बहन को इस तरह का कोई उपहार नहीं देना चाहिए।

धारदार और नुकीली चीजें : धारतार या नुकीली चीजें नकारात्मकता का प्रतीक है। इन चीजों को देने से भाई-बहन के रिश्ते में तनाव पैदा हो सकता है। धारदार और नुकीली चीचों में जैसे सुई के साथ-साथ स्केलपेल, कैंची, लैंसेट, रेज़र ब्लेड, रिट्रैक्टर, क्लैम्प, पिन, धातु के तार, स्टेपल, कटर और कांच आदि।

Exit mobile version