Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खिड़की के सामने कभी न रखें ये चीज, वरना आर्थिक तंगी का हो जाएंगे शिकार

Window

Window

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में आज हम बात करेंगे खिड़की (Window)  के सामने अगर कोई डिश, एंटीना या अन्य कोई चीज लगी हो तो क्या होता है? वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की खिड़की के सामने कभी भी किसी प्रकार की डिश या एंटीना नहीं लगा होना चाहिए। वास्तु के मुताबिक, घर की खिड़की के सामने डिश या एंटीना लगे होने से इसका नकारात्मक और सीधा असर आपके बच्चे पर पड़ता है, जिसके चलते उसकी पढ़ाई व स्वास्थ्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है इसलिए घर की खिड़की के सामने इस तरह की चीजों को लगाने से अवॉयड करना चाहिए।

इसके अलावा घर की खिड़कियां (Windows) हो या दरवाजे, कभी भी टूटे-फूटे नहीं होने चाहिए अन्यथा घर के सदस्यों के जीवन में आर्थिक संकट बने रहते हैं और सब परेशान रहते हैं। अगर घर में ऐसी कोई टूटी-फूटी या बिगड़ी हुई खिड़की या दरवाजा है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

खिड़कियां (Window)  हमेशा इस तरह से बनवानी चाहिए कि ये घर के अंदर की तरफ ही खुले न कि बाहर की तरफ। इसके साथ ही खिड़कियां खोलते व बंद करते समय खिड़कियों का आवाज करना भी अच्छा नहीं माना जाता। इसका प्रभाव घर की सुख-शांति पर पड़ता है।

जो खिड़कियां (Window)  बंद और खोलते समय आवाज करती है उससे परिवार के सदस्यों का ध्यान भंग हो सकता है। इसलिए अगर खिड़कियों में इस तरह की कोई भी समस्या है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें।

उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा कहा जाता है। इस दिशा की तरफ खिड़की (Window)  का निर्माण करवाने से आपके घर, ऑफिस, बिल्डिंग पर कुबेर भगवान की कृपा दृष्टि बनी रहती है और आपके घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती है।

खिड़कियों को प्रतिदिन थोड़ी देर के लिए अवश्य खोल देना चाहिए। इससे घर और ऑफिस में सकरात्मक ऊर्जा का वास रहता है और नकरात्मक शक्तियां दूर रहती है।

Exit mobile version