Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसानों की समृद्धि के रास्ते खोल रहे हैं नये कृषि कानून : राधामोहन

Radha Mohan

Radha Mohan

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि नए कृषि कानून जहां एक तरफ देश के अन्नदाताओं की समृद्धि के नए रास्ते खोल रहा है वहीं किसानों को अपनी आय को दोगुना करने के लिए नए अवसर भी प्रदान कर रहा है।

श्री सिंह ने बस्ती और अयोध्या में आयोजित किसान सम्मेलनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया नया कृषि कानून किसान के हित में है। यह अन्नदाताओं की समृद्धि के नए रास्ते खोल रहा है वहीं किसानों को अपनी आय को दोगुना करने के लिए नए अवसर भी प्रदान कर रहा है। साथ ही दशकों से किसानों को बिचैलियों, मण्डियों व दलालों की गिरफ्त में रखने वाली कांग्रेस की किसान विरोधी सोच की भी याद दिलाता है।

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में पिछले छह वर्षों में केन्द्र सरकार ने किसानों को सर्वोपरि रखते हुए कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए अभूतपूर्व कार्य किये हैं। कांग्रेस के शासन काल में किसान अपनी समृद्धि के लिए जो सपने देखता था उस सपने की कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार में कोई जगह नहीं थी। उस सपने को श्री मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पूरा कर रहे है।

राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होगा कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, योगी सरकार ने दी मंजूरी

श्री सिंह ने कहा कि लम्बे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने किसानों की कभी सुध नहीं ली लेकिन आज कांग्रेस, सपा, बसपा सहित अन्य विपक्षी दल नए कानूनों को लेकर किसानों में भ्रम फैलाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकनें में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा-बसपा जैसे दलों ने सत्ता में रहते हुए कभी भी अन्नदाता किसानों की सुध नहीं ली। आज जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान के हितों में फैसले लिए जा रहे तो अपने वोट बैंक की राजनीति के चलते किसान हित में लिए गए फैसलों को भी गलत साबित करने के लिए झूठ व भ्रम का सहारा लेकर देश व प्रदेश का माहौल खराब करने में लगे हुए है। देश का किसान इन दलों के भ्रम व बहकावें में आने वाला नहीं है।

Exit mobile version