Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानून किसानों के हित में : डा.त्रिपाठी

satya prakash mani tripathi

satya prakash mani tripathi

उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर विधायक डा.सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाये तीनों नये कृषि कानून किसानों के हित में हैं।

श्री त्रिपाठी आज यहां बैतालपुर में किसान कल्याण मिशन के तहत आयोजित किसान कल्याण मेले एवं गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान कल्याण मिशन का उद्देश्य सीधे तौर पर किसानों से संवाद करते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए आप किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पुलिस के हत्थे चढ़ा मादक पदार्थ का कारोबारी, भारी मात्रा में स्मैक बरामद

उन्होंने नए कृषि कानून पर फैले भ्रम को दूर करते हुए कहा कि एमएसपी व्यवस्था जारी रहेगी। अनुबंध खेती में किसी भी किसान की जमीन नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानून आपके हित में हैं। सरकार द्वारा क्रय-विक्रय व्यवस्था में बिचौलियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाते हुए व्यवस्था को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जा रहा है।

Exit mobile version