Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नई ‘अंजली भाभी’ बोलीं, मैं नेहा मेहता नहीं बन सकती, एंटरटेन कर सकती हूँ

sunayana fozdar

अंजली भाभी

नई दिल्ली| पॉप्युलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्ट्रेस सुनैना फौजदार ने ‘अंजली भाभी’ बनकर एंट्री ली है। इससे पहले यह किरदार नेहा मेहता निभा रही थीं। पिछले कुछ समय से उनके और नेहा के किरदार की तुलना की जा रही हैं। इस पर सुनैना ने रिएक्शन देते हुए कहा कि वह नेहा मेहता नहीं बन सकती, लेकिन लोगों को एंटरटेन जरूर सकती हैं।

अंकिता लोखंडे ने संवार लूं गाने पर किया धमाकेदार डांस

सुनैना फौजदार ने कहा कि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपनी जगह बनाने पर फोकस कर रही हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मेरा मानना है कि ऑडियन्स को पूरा अधिकार है कि वह हमें अच्छा या फिर बुरा फीडबैक दें। हमें जो भी फेम मिलता है वह उनकी वजह से ही है।

मैं कहती हूं कि अगर हमें उनसे अपनी प्रशंसा सुनने को मिलती है, तो हमें निगेटिव फीडबैक के लिए भी तैयार रहना चाहिए। मैं जानती हूं कि मेरी तुलना की जाएगी क्योंकि यह एक पॉप्युलर शो और लोगों ने हमेशा किरदारों को सराहना की है।’

Exit mobile version