Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Twitter पर दिखा राकेश टिकैत का नया अवतार, यूजर्स ने पूछा ये सवाल…

Rakesh Tikait

Rakesh Tikait

दिल्ली की सीमा पर बीते कई महीने से केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आज यानी सोमवार को ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल दी।

उन्होंने किसान नेता वाली हरी टोपी को उतारकर नई फोटो अपलोड की है। ट्विटर अकाउंट पर प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करने के एक घंटा बाद उन्होंने महान क्रांतिकारी मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें नमन किया है। उनकी नई प्रोफाइल पिक्चर को सैकड़ों लोगों ने रिट्वीट और हजारों ने लाइक किया है।

बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत को सार्वजनिक स्थानों पर जब भी देखा गया है, वो अपने सिर पर टोपी लगाए नजर आते थे। यदि टोपी नहीं होती थी तो वो सिर पर हरे रंग का कुछ न कुछ पहने जरूर होते थे। लेकिन उन्होंने आज ट्विटर पर जो प्रोफाइल पिक्चर अपलोड की है, उसमें न तो सिर पर टोपी है और न ही गले में गमछा। इसके बाद कई यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनके इस फोटो का मतलब पूछ रहे हैं।

तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी नजरबंद, जानें पूरा मामला

बता दें कि किसानों ने 22 जुलाई से संसद मार्च का आह्वान किया हुआ है। दिल्ली पुलिस किसानों को ऐसा न करने पर मनाने में जुटी है। रविवार को किसानों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच सिंघु बॉर्डर पर बैठक हुई। पुलिस अधिकारियों की तमाम मनुहार के बावजूद कृषक ऐन संसद के सामने ‘किसान संसद’ लगाने की अपनी जिद पर अड़े रहे। आखिर में बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई।

सूत्रों का कहना है कि किसान सीमित संख्या के लिए मान जाएं तो पुलिस उन्हें जंतर-मंतर आने देने पर विचार कर सकती है। कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ ही पुलिस वीवीआईपी इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर कोई भी लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। इसे लेकर राजधानी के सभी बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। नई दिल्ली की ओर आने वाले हर रास्ते पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Exit mobile version