Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लॉन्च हुआ नया कार्गो e-स्कूटर, 150 kg वजन उठाने की क्षमता; जानें रेंज

₹56,551 में लॉन्च हुआ नया कार्गो e-स्कूटर, 150 kg वजन उठाने की क्षमता, जानें रेंज

भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता जेलियो ई-मोबिलिटी ने अपने लॉजिक्स कार्गो ई-स्कूटर (E-Scooter) का 2026 फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया है. यह नया लॉजिक्स स्कूटर खास तौर पर गिग वर्कर्स, डिलीवरी पार्टनर्स और छोटे व्यापारियों के लिए बनाया गया है. इसे लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए बेहतर डिजाइन, बेहतर परफॉर्मेंस और राइडर की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. जेलियो लॉजिक्स की शुरुआती कीमत ₹56,551 है.

2026 जेलियो लॉजिक्स में नया फ्रंट डिजाइन दिया गया है, जिससे इसकी सड़क पर मौजूदगी बेहतर होती है. इसमें पहले की तरह कई कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें ग्रे, व्हाइट, ग्रीन, ग्रीन-ब्लैक और रेड-ब्लैक शामिल हैं. ज्यादा इस्तेमाल वाली लॉजिस्टिक्स जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए इस स्कूटर (E-Scooter) में 150 किलोग्राम तक सामान लोड करने की क्षमता है. राइड आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे स्प्रिंग-लोडेड सस्पेंशन दिया गया है. स्कूटर में आगे 90/9012 और पीछे 90/10010 साइज के टायर लगे हैं.

स्कूटर में मिलते हैं ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस मॉडल में डिजिटल डैशबोर्ड, कीलेस एंट्री, मोबाइल चार्जिंग और कई स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इनमें एंटी-थेफ्ट सिस्टम, पास आने पर लॉक-अनलॉक, साइड स्टैंड अलर्ट और रियल-टाइम व्हीकल डायग्नोस्टिक्स शामिल हैं. लॉजिक्स को मजबूत प्लास्टिक बॉडी के साथ बनाया गया है और इसमें 2 साल की वाहन वारंटी और 1 साल की बैटरी वारंटी मिलती है. स्कूटर को फुल चार्ज करने पर एक बार में 60 से 70 किमी तक की रेंज मिलती है.

क्यों खास है इसका डिजाइन?

जेलियो ई-मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर कुणाल आर्या ने कहा, लास्ट-माइल लॉजिस्टिक्स में भरोसेमंद, किफायती और कम खर्च वाला वाहन जरूरी होता है और 2026 लॉजिक्स फेसलिफ्ट इसी जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है. बेहतर सेफ्टी फीचर्स, स्मूथ राइड और नए यूटिलिटी-फोकस्ड डिजाइन के साथ यह स्कूटर (E-Scooter) डिलीवरी राइडर्स और छोटे कारोबारियों के लिए रोजाना काम को और आसान बनाएगा. हमें भरोसा है कि यह अपग्रेडेड मॉडल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में हमारी स्थिति को और मजबूत करेगा.

Exit mobile version