Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में कोरोना के ढाई लाख के पार नए मामले, 1501 मरीज कालकवलित

Corona

corona

देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या ढाई लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अबतक कोरोना के कुल 1,47,88,109 मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1501 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,77,150 तक पहुंच गई है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगी आग, कोई हताहत नहीं

रविवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 18,01,316 एक्टिव मरीज हैं। राहत की बात है कि कोरोना से अबतक 1,28,09,643 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 86.62 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 15 लाख से अधिक टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटे में 15 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 17 अप्रैल को 15,66,394 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 26,65,38,416 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Exit mobile version