Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में आए 18,987 केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार 987 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 246 लोगों की मौत हो गई। बीते मंगलवार को देश में 15 हजार 823 मामले दर्ज हुए थे और 226 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। आज आए कोरोना केस कल के मुकाबले 16% ज्यादा हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 19 हजार 808 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 6 हजार 586 हो गए हैं। देश में अबतक तीन करोड़ 33 लाख 62 हजार 709 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में अबतक कोरोना से चार लाख 51 हजार 435 लोगों की मौत हो चुकी है।

सेंसेक्स पहली बार 61000 के पार, निफ्टी 18250 के ऊपर

केरल में आए कोरोना के 11,079 केस

केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,709 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48,20,698 हो गई। इसके अलावा, 123 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 26,571 तक पहुंच गई है। राज्य में संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या अगस्त में ओणम महोत्सव के दौरान 30 हजार से अधिक हो गई थी, जिसके बाद से इसमें गिरावट देखी जा रही है।

35 लाख को लगी वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि, देश में कल कोरोना वैक्सीन की 35 लाख 66 हजार 347 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 96 करोड़ 82 लाख 20 हजार 997 हो गया है। ICMR ने बताया है कि 13 अक्टूबर तक पूरे देश में कुल 58,76,64,525 कोरोना नमूनों की जांच की गई. इनमें से कल 13,01,083 नमूनों की जांच की गई।

Exit mobile version