देश में कोरोना के नए मामले अब चार लाख के पार पहुंच गये हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4 लाख,01 हजार,993 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 3 हजार,523 लोगों की मौत हो गई। वैसे पिछले 24 घंटों में 2 लाख,99 हजार,988 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
आज भारत आएगी ‘स्पूतनिक-वी’ वैक्सीन की की पहली खेप
शनिवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1 करोड़,91 लाख,64 हजार,969 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2 लाख,11 हजार,853 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 32 लाख,68 हजार,710 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़,56 लाख,84 हजार,406 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
लगातार घट रहा है रिकवरी रेट
कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ घटता रिकवरी रेट चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले कई दिनों से देश के रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट घटकर 81.83 प्रतिशत हो गया है।
रेफरल लेटर की आड़ में लापरवाही करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे : सीएम योगी
24 घंटे में किए गए 19 लाख से अधिक टेस्ट
आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 30 अप्रैल को 19 लाख,45 हजार ,299 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 28 करोड़,83 लाख,37 हजार,385 टेस्ट किए जा चुके हैं।