प्रयागराज| इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए में दाखिले के लिए बुधवार को नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। बीए प्रवेश के को-ऑर्डिनेटर प्रो. ऋषिकांत पांडेय की ओर से जारी सूचना के अनुसार 11 दिसंबर को एससी में 104 या इससे अधिक और ईडब्ल्यूएस में 124 या अधिक अंक पाने वालों को प्रवेश दिया जाएगा।
इसके अलावा एसटी के सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।11 को सुबह आठ से शाम चार बजे तक अभ्यर्थियों को विकल्प चयन और दस्तावेज अपलोड करना होगा। 12 दिसंबर को सुबह नौ से 10 बजे तक सीट आवंटन और फीस जमा करनी होगी। 11 को ही बीएफए में सभी श्रेणी में 118, ओबीसी में 104 और ईडब्ल्यूएस में 82 अथवा अधिक अंक तथा एससी-एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।
सुप्रीम कोर्ट का IIT मुंबई को 18 वर्षीय छात्र को अंतरिम दाखिला देने का निर्देश
केपी ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अंजना श्रीवास्तव के अनुसार बीएड काउंसिलिंग में चयनित छात्रों का प्रवेश 14 एवं 15 दिसंबर को होगा। चयनित छात्र उक्त तिथि पर 11 से दो बजे के मध्य कॉलेज में शैक्षिक दस्तावेज लेकर उपस्थित हो।
12 दिसंबर को सामान्य वर्ग में 160, ईडब्ल्यूएस में 140, ओबीसी में 150 और एससी-एसटी के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। राजनीति विज्ञान: सभी वर्ग में 190 अथवा अधिक अंक पाने वालों को 14 दिसंबर को बुलाया गया है। मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग: सभी वर्ग में 162 अथवा अधिक अंक पाने वालों को 11 दिसंबर को बुलाया गया है।