नई दिल्ली| मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ( एमपी पीईबी ) ने आगामी परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर कुल 7 परीक्षाओं की नई तिथियां जारी की गई हैं। छह परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर माह में तय की गई हैं जबकि एक परीक्षा जनवरी 2021 में तय की गई है। प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए प्राइमरी पात्रता परीक्षा का आयोजन जनवरी 2021 में किया जाएगा।
स्कूल की टर्म परीक्षा और यूनिट टेस्ट देने बाद ही होंगे छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल
परीक्षा व तिथियां
- डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंडरी एंट्रेंस टेस्ट (डीएएचईटी) – 5-6 नवंबर
- प्री वेटरिनेरी एंड फिशरीज टेस्ट (पीवी एंड एएफटी) – 5-6 नवंबर
- प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) – 8-9 नवंबर
- जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा – 20-29 नवंबर
- समूह- 3, संयुक्त भर्ती परीक्षा – 9, 10 दिसंबर
- समूह – 5, संयुक्त भर्ती परीक्षा – 16, 17 दिसंबर
- प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट- 2, 23 जनवरी 2021
आपको बता दें कि पीईबी ने कोरोना संक्रमण के चलते पिछले टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षाएं नहीं कराने का पैसला लिया था। अब बोर्ड ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है।