Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

24 घंटे में छाई ‘तारक मेहता’ की नई  ‘दयाबेन’, फैंस ने की शो पर लाने की मांग

छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दयाबेन’ का किरदार एक अहम रोल माना जाता हैं। ये एक ऐसा किरदार है जो दर्शकों को भी काफी लुभभित करता हैं। लेकिन पिछले काफी समय से शो में ‘दयाबेन’ का इंतज़ार हो रहा हैं। दरअसल दिशा वकानी ने शो को छोड़ दिया है। जिसकी वजह से दर्शकों का दिल टूट गया हैं।

हालांकि उनके शो छोड़ने के बाद कई एक्ट्रेसेस का नाम सामने आ चुका है लेकिन अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हो ससका है। इन सबके बीच एक ’24 घंटे की नई दया भाभी’ इंटरनेट पर जमकर हंगामा मचाती दिखाई दे रही हैं। इस नई ‘दयाबेन’ का वीडियो देखकर फैंस वाकई चकरा गए हैं। कई लोगों ने ये वीडियो देखकर तो यहां तक कह रहे हैं कि मेकर्स को इन्हीं को ‘दयाबेन’ के रोल में कास्ट कर देना चाहिए।

कलियुग में रचा गया स्वयंवर, दूल्हे ने तोड़ा धनुष और ले गया दुल्हन

दरअसल, हाल ही में एक यूट्यूबर ने अपने सब्सक्राइबर्स को सरप्राइज देते हुए ‘दया भाभी’ बनकर कुछ नया दिखाया। इस यूट्यूबर का नाम है- गरिमा गोयल, जो अलग-अलग कंटेंट के जरिए दर्शकों को हंसाती दिखाई दे जाती हैं। वहीं, हाल ही में गरिमा 24 घंटों के लिए दया भाभी बन गईं। उन्होंने हूबहू इसी किरदार की तरह साड़ी पहनी, हेयरस्टाइल किया और यही नहीं ‘दयाबेन’ के अंदाज में ही गरबा भी किया। साथ ही गरिमा ने ‘दयाबेन’ के कई मशहूर डायलॉग्स भी बोले-

यूट्यूबर गरिमा गोयल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। हर कोई इन नई दयाबेन को देखकर हैरान रह गया है। वहीं, इस पर मिले कमेंट्स को देखें तो कई लोग ये कहते नजर आ रहे हैं कि मेकर्स को गरिमा को ही ‘दयाबेन’ के किरदार में कास्ट कर देना चाहिए।

 

 

Exit mobile version