Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नई शिक्षा नीति नए भारत की, नई उम्मीदों, नई आवश्यकताओं की पूर्ति का माध्यम है- पीएम मोदी

पीएम मोदी PM Modi

नई शिक्षा नीति नए भारत की, नई उम्मीदों, नई आवश्यकताओं की पूर्ति का माध्यम है

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत ‘21वीं सदी में स्कूली शिक्षा’ विषय पर एक कॉन्क्लेव को संबोधित किया। शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित यह शिक्षा पर्व आज से शुरू हो गया है जिसमें देश के जाने माने शिक्षाविद प्राचार्य और राष्ट्रीय शिक्षिक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक इसका हिस्सा बने।

कर्नाटक : मंदिर परिसर में तीन पुजारियों की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत

पीएम मोदी ने कहा कि आज हम सभी एक ऐसे क्षण का हिस्सा बन रहे हैं, जो हमारे देश के भविष्य निर्माण की नींव डाल रहा है, जिसमें नए युग के निर्माण के बीज पड़े हैं। नई शिक्षा नीति 21वीं सदी के भारत को नई दिशा देने वाली है।

एलजेपी और जेडीयू की कड़वाहट के बीच रामविलास बोले- चिराग पार्टी व बिहार को नयी ऊंचाईयों तक ले जाएगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले तीन दशकों में दुनिया का हर क्षेत्र बदल गया, हर व्यवस्था बदल गई।इन 3 दशकों में हमारे जीवन का शायद ही कोई पक्ष हो जो पहले जैसा हो।लेकिन वो मार्ग, जिस पर चलते हुए समाज भविष्य की तरफ बढ़ता है, हमारी शिक्षा व्यवस्था, वो अब भी पुराने ढर्रे पर ही चल रही थी।

रश्मि देसाई ने दिया अंकिता लोखंडे का साथ, कहा- लोगों का दिमाग छोटा हो गया है

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी नए भारत की, नई उम्मीदों की, नई आवश्यकताओं की पूर्ति का माध्यम है। इसके पीछे पिछले 4-5 वर्षों की कड़ी मेहनत है, हर क्षेत्र, हर विधा, हर भाषा के लोगों ने इस पर दिन रात काम किया है। लेकिन ये काम अभी पूरा नहीं हुआ है।

पाकिस्तान ने पुंछ में फिर तोड़ा सीजफायर, सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब

पीएम ने कहा, ”मुझे खुशी है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के इस अभियान में हमारे प्रधानाचार्य और शिक्षक पूरे उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं।कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के शिक्षकों से उनके सुझाव मांगे थे। एक सप्ताह के भीतर ही 15 लाख से ज्यादा सुझाव मिले हैं।”

रिया को नहीं मिली बेल, अभी जेल में ही ​​कटेंगे कुछ और दिन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ऐलान होने के बाद बहुत से लोगों के मन में कई सवाल आ रहे हैं।ये शिक्षा नीति क्या है? ये कैसे अलग है।इससे स्कूल और कॉलेजों में क्या बदलाव आएगा।हम सभी इस कार्यक्रम में इकट्ठा हुए हैं ताकि चर्चा कर सकें और आगे का रास्ता बना सकें।

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.80 करोड़ के पार, 9.08 लाख कालकवलित

पीएम ने कहा कि मूलभूत शिक्षा पर ध्यान इस नीति का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के विकास को एक राष्ट्रीस मिशन के रूप में लिया जाएगा।

 

Exit mobile version