फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक ऐसी सुविधा आने वाली है, जिसका यूजर्स को काफी समय से इंतजार था। एक डिवेपलर ने दावा किया है कि इंस्टाग्राम जल्द ही एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है, जिसके जरिए यूजर्स डेस्कटॉप वर्जन पर पोस्ट क्रिएट और एडिट कर पाएंगे। यह खुलासा डिवेलपर और ऐप एनालिस्ट Alessandro Paluzzi ने अपनी एक ट्विटर पोस्ट में किया है। उन्होंने नए फीचर से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। अभी डेस्कटॉप पर सिर्फ सीमित फीचर्सइंस्टाग्राम की शुरुआत 2010 में हुई थी, तभी से यह मोबाइल-वर्जन पर ज्यादा निर्भर रहा है। अधिकांश इंस्टाग्राम फीचर्स एक्सक्लूसिव तौर पर मोबाइल ऐप के लिए रहे हैं। इंस्टाग्राम के डेस्कटॉप वर्जन पर बेहद सीमित सुविधाएं मिलती हैं। पोस्ट क्रिएट और एडिट करना Instagram की प्रमुख फीचर्स में से एक है, जो वर्तमान में यह सिर्फ मोबाइल ऐप तक ही सीमित है।
किस तरह काम करेगा नया फीचरतस्वीरों के जरिए डिवेलपर ने बताया है कि नया फीचर किस तरह काम करेगा। रिपोर्ट की मानें तो मोबाइल ऐप की ही तरह डेस्कटॉप पर भी नेविगेशन बार में एक प्लस का बटन दिया जाएगा। यूजर्स को अपने कंप्यूटर से तस्वीर सिलेक्ट करने की सुविधा मिलेगी। इसके बाद वह तस्वीर को अलग-अलग साइज में Crop कर पाएंगे। यूजर्स को फिल्टर इस्तेमाल करने और Edit करने की सुविधा भी मिलेगी। सबसे आखिरी में Discription और लोकेशन जोड़कर शेयर कर पाएंगे।
अपने एसबीआई अकाउंट के नंबर को घर बैठे ऐसे बदले
देखा जाए तो डेस्कटॉप वर्जन का इंटरफेस भी लगभग मोबाइल ऐप जैसा ही रहने वाला है। फिलहाल इस नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और यह कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। इस बात का भी खुलासा नहीं किया गया कि क्या डेस्कटॉप वर्जन पर स्टोरी अपलोड करने और Reels देखने का फीचर भी मिलेगा या नहीं।