Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

WhatsApp में जल्द आयेगा नया फीचर

WhatsApp

WhatsApp

नई दिल्ली।(WhatsApp) के पोल फीचर की टेस्टिंग फिलहाल आईओएस वर्जन पर हो रही है। सभी के लिए नए फीचर (New feature) को कब जारी किया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग (instant multimedia messaging) एप (WhatsApp)अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है।(WhatsApp) के इस नए फीचर के बारे में व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग एप (WhatsApp) पोल फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। पोल के अलावा व्हाट्सएप इमोजी फीचर की भी टेस्टिंग कर रहा है जिसके आने के बाद यूजर्स किसी मैसेज पर इमोजी के जरिए रिएक्शन दे सकेंगे।

WhatsApp में इस खास फीचर की हो रही तैयारी, चैटिंग होगी और भी मजेदार

नए अपडेट के बाद(WhatsApp)  ग्रुप में पोल की सुविधा मिलेगी। बता दें कि यह फीचर पहले से ही टेलीग्राम में है।(WhatsApp)  के पोल फीचर को बीटा वर्जन पर देखा गया है। (WhatsApp)  के पोल फीचर की टेस्टिंग फिलहाल आईओएस वर्जन पर हो रही है। सभी के लिए नए फीचर को कब जारी किया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। WABetaInfo ने नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

WhatsApp ग्रुप एडमिन की बढ़ेगी ताकत, ये काम करने की भी होगी पावर

स्क्रीनशॉट के मुताबिक ग्रुप एडमिन पोल को शुरू करेगा और अन्य मेंबर उसमें हिस्सा ले सकेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि नया पोल फीचर भी एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड होगा। फेसबुक मैसेंजर, टेलीग्राम और Threema में पहले से ही पोल फीचर की सुविधा है।

बता दें कि (WhatsApp)  ने पिछले सप्ताह ही डेस्कटॉप के बीटा वर्जन के लिए नया अपडेट जारी किया है जिसके बाद व्हाट्सएप के डेस्कटॉप यूजर्स फोन में इंटरनेट कनेक्शन ना होने की स्थिति में भी मैसेज भेज और प्राप्त कर सकेंगे। इसे सीधे शब्दों में कहें तो लैपटॉप या डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए फोन में इंटरनेट की जरूरत नहीं है।

Exit mobile version