Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शर्ट चोरी के आरोप में पकड़े गए सिपाही के मामले में नया मोड, इंस्पेक्टर ने लिखाई FIR

constable stole shirts

constable stole shirts

राजधानी लखनऊ में शर्ट चोरी के आरोप में पकड़े गए सिपाही की पिटाई करने वाले वी-मार्ट कर्मचारियों के खिलाफ हुसैनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर दिनेश बिष्ट के मुताबिक माल मैनेजर विश्वास मिश्रा, सुरक्षा गार्ड अजीज, विजय कुमार समेत अन्य के विरुद्ध दरोगा प्रमोद प्रसाद ने रिपोर्ट लिखाई है।

आरोप है कि 21 फरवरी को खरीदारी करने पहुंचे गोमतीनगर विस्तान थाने में तैनात सिपाही आदेश कुमार से माल कर्मियों की कहासुनी हुई थी। जिसके बाद सिपाही को सीसीटीवी कंट्रोल रूम में ले जाकर माल कर्मियों ने पीटते हुए वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल किया था।

माघ पूर्णिमा: संगम तट पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

माल कर्मियों ने सिपाही आदेश पर शर्ट चुराने का आरोप लगाया था। जिसके आधार पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सिपाही को निलम्बित किया था। साथ ही सिपाही के साथ मारपीट करने वाले माल कर्मियों की पहचान कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे।

माल में हुई घटना पर वी-मार्ट प्रशासन ने सख्त रूख अपनाते हुए मारपीट में शामिल कर्मचारी निलेश सिंह निवासी फतेहपुर को नौकरी से निकाल दिया है। माल प्रशासन के मुताबिक वीडियो में ग्राहक के साथ बदतमीजी और उग्र तरीके से पेश आने की पुष्टि हुई है।जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। वहीं, नौकरी से हटाए गए निलेश सिंह को दरोगा प्रमोद प्रसाद ने मुकदमें में नामजद नहीं किया है।

Exit mobile version