Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत सिंह राजपूत केस में उठ रहे नए सवाल, FD को लेकर ये बात आई सामने

Sushant Singh Rajput सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक आत्महत्या थी, हत्या नहीं: एम्स पैनल प्रमुख

नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 3 महीने से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया कि एक्टर ने आत्महत्या क्यों की। इस केस में अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि सुशांत की 4.5 करोड़ की 2 एफडी को 48 घंटों के अंदर 1 करोड़ में कन्वर्ट कर दिया था।

कंगना ने अब महाराष्ट्र सीएम के बेटे आदित्य ठाकरे पर साधा निशाना

रिपब्लिक रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के बैंक अकाउंट से 2 नए फिक्स्ड डिपॉजिट कराई थी। 26 नवंबर को एक 2 करोड़ और दूसरी 2.5 करोड़ यानी कि कुल मिलाकर 4.5 करोड़ की एफडी कराई गई। हालांकि फिर 48 घंटो के अंदर दोनों एफडी को 1 करोड़ में कन्वर्ट करा दिया गया था।

कमलेश तिवारी हत्याकांड : दो आरोपी बरेली से गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में थे वांछित

बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्टर के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया था। सुशांत सिंह राजपूत केस हर रोज नया मोड़ ले रहा है। ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार हो चुकी हैं। साथ ही सुशांत को मौत के लिए उकसाने का भी उनपर आरोप लगा है। सीबीआई, ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो केस की छानबीन में लगा है।

Exit mobile version