Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें अपने शहर का भाव

petrol

petrol

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत 121 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है। कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की कीमत बढ़ने की आशंका है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल (Petrol) 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel) 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 89.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

कपड़ों से बिना चमक खोये हटाए ज़िद्दी दाग

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। हफ्ते के दूसरे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 120.94 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है।, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 119.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Exit mobile version