नई दिल्ली। अमेरिका में सोमवार को 58,300 कोरोना संक्रमित मिले है। यह अगस्त के बाद सबसे ज्यादा है। यह एक हफ्ते में आए नए मामलों का औसतन आंकड़ा है। वहीं 22 जुलाई को 67,200 संक्रमितों का पता चला था जो एक दिन में सर्वाधिक था। हालांकि 12 सितंबर के बाद से औसत दैनिक नए मामले 70 फीसदी तक बढ़ गए हैं।
ये 3 आयुर्वेदिक नुस्खे आपके सफ़ेद बालों को बना देंगे नैचुरली ब्लैक!
अमेरिका में कोरोना संक्रमण हर दिन नए कोरोना के मामले सामने आने के बीच अमेरिका इसकी रोकथाम के लिए निरंतर काम कर रहा है। खास तौर पर मिडवेस्ट, ग्रेट प्लेन्स और पश्चिम के कुछ हिस्सों में मामले की दर और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिन 14 राज्यों ने पिछले हफ्ते कोविड-19 भर्ती की चरम सीमा पार है।
ये हैं प्रभावित राज्य
- अलास्का
- अरकंसास
- आयोवा
- कंसास
- केंचुकी
- मोंटाना
- मिसौरी
- नेब्रास्का
- नॉर्थ डकोटा
- ओक्लाहोमा
- साउथ डकोटा
- यूटा
- पश्चिम वर्जीनिया
- विस्कॉन्सिन
डॉ फ्रांसिस कॉलिन्स ने बताया कि इस बीमारी के साथ सबसे बड़ी समस्या यही है कि इसके फैलने पर लोगों को पता नहीं चलता। किसी एक को होने के बाद यह दूसरे में संक्रमित होती रहती है। इससे बचने के लिए हम सिर्फ मास्क पहन सकते हैं, सोशल डिस्टेंसिंग और छह फीट की दूरी का पालन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम भले ही वायरस से थक चुके हो लेकिन वायरस हमसे नहीं थका है।
अमेरिका में कोविड-19 वायरस से मृत्यु
अमेरिका में जनवरी से लेकर अब तक तीन लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
इनमें से लगभग दो-तिहाई कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार हैं।
मृतकों की संख्या में 25-44 साल के लोगों की संख्या ज्यादा है।
सीडीसी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है।
मानसिक स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दें
डॉ पीटर होटेज ने बताया कि जैसे-जैसे कोरोना वायरस की समस्या और ज्यादा गंभीर होती जा रही है, अमेरिकी लोगों को अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। ज्यादा अकेले रहने की कोशिश ना करें, क्योंकि अकेले रहने से लोग इसके बारे में ज्यादा सोच रहे हैं और इससे उनकी मानसिक अवस्था पर गहरा असर पड़ रहा है।