Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Meesho के नाम से आया लेटर और फिर…, जानिए अकाउंट खाली करने की नई ट्रिक

Meesho

Meesho

फ्रॉड करने वाले लोगों को ठगने के लिए नए-नए पैंतरे आज़माते रहते हैं, अब अकाउंट खाली करने के लिए फ्रॉड करने वालों ने एक नई ट्रिक आज़मानी शुरू कर दी है। फ्रॉड करने वाले अब Meesho के नाम से एक लेटर भेज रहे हैं और इस लेटर से ही सारा खेल चल रहा है?  दरअसल इस लेटर में एक क्यूआर कोड है जो बहुत ही खतरनाक है।

इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति बता रहा है कि पहले तो आपके पते पर आपको एक लेटर मिलेगा और लेटर के ऊपर लिखा होगा Urgent Letter। इसके बाद जैसे ही आप लेटर खोलेंगे तो अंदर आपको Meesho के नाम से एक फॉर्म मिलेगा और एक स्क्रैच कार्ड।

Video

इस स्क्रैच कार्ड को लोगों को लुभाने के लिए तैयार किया गया है, कार्ड के ऊपर कार और महंगी बाइक की तस्वीर नजर आ रही है। इस कार्ड पर ही एक क्यूआर कोड भी दिया गया है, इस व्यक्ति का कहना है कि लेटर मिलते ही मैं समझ गया था कि ये एक Scam है।

इस व्यक्ति का कहना है कि स्क्रैच कार्ड पर दिए क्यूआर कोड को भूल से भी स्कैन करने की गलती न करें, ऐसा करने आप लोगों को बहुत ही भारी पड़ सकता है क्योंकि क्यूआर कोड स्कैन करते ही गूगल पे जैसे ऐप्स हैक हो जाते हैं।

 कैसे बचें इस स्कैम से

अगर आप भी अपना बैंक अकाउंट सेफ रखना चाहते हैं तो आपको हमेशा कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए जैसे कि कभी किसी अनजान लिंक या क्यूआर कोड को स्कैन करने की भूल न करें। अगर आपको कभी भी इस तरह का कोई भी लेटर मिलता है तो समझ जाइए कि किसी फ्रॉड करने वाले ने आपको जाल में फंसाने के लिए ये ट्रिक आज़माई है। गाड़ी और अन्य महंगी चीजें जीतने का लालच देकर लोगों को लुभाने वाली इस ट्रिक में आपको नहीं फंसना है।

‘शमी को अरेस्ट मत करना!’, दिल्ली पुलिस की फिरकी पर मुंबई पुलिस ने मारा जबरदस्त शॉट

अगर गलती से भी आपने क्यूआर कोड स्कैन कर लिया है तो आपका गूगल पे समेत अन्य पेमेंट ऐप्स हैक हो जाएंगे और फिर फ्रॉड करने वाले आपके अकाउंट को खाली कर सकते हैं।

Exit mobile version