मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। समय के साथ इस फेमस कॉमेडी शो का साथ कई एक्टर्स छोड़ गए तो उनकी जगह नए एक्टर्स को एंट्री मिली। कुछ समय पहले ही शैलेष लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने भी शो का साथ छोड़ दिया तो मेकर्स ने नए तारक मेहता (Taarak Mehta) को इंट्रोड्यूस किया है।
शो के लेटेस्ट प्रोमो में नए तारक मेहता (Taarak Mehta) की झलक दिख रही है। फैंस जहां नए तारक साहब का वेलकम कर रहे हैं वहीं पुराने को मिस करते नजर आ रहे हैं। फैंस का मानना है कि शैलेष की जगह अब सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) नजर आएंगे।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ मेकर्स ने लेटेस्ट प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। प्रोमो में तारक मेहता (Taarak Mehta) की वाइफ अंजलि वाइफ कहीं जाती हुई नजर आ रही हैं तभी उनके कान में सोसाइटी के पंडाल से गणेश आरती गाने की आवाज आती है। वह थोड़ा ठिठक कर सुनती हैं।
Emergency में हुई इस एक्टर की एंट्री, संजय गांधी के रोल में आएंगे नजर
प्रोमो में एक शख्स को पीछे से हाथ जोड़े हुए और उसकी आंख दिखाई जा रही,पूरा चेहरा नहीं दिख रहा। इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है ‘आखिर कौन कर रहा है गणपति बप्पा की आरती, जानने के लिए देखते रहिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा, मंडे-सैटरडे साथ 8.30 बजे’
नए तारक मेहता (Taarak Mehta) की शो में एंट्री
फैंस इस प्रोमो को देख नए तारक मेहता का स्वागत कर रहे हैं और गेस कर रहे हैं कि सचिन श्रॉफ ही हैं। कई लोगों का मानना है कि ‘शो चलते रहना चाहिए, धीरे-धीरे इनको भी एडजस्ट कर लेंगे’ वहीं कई लोग शैलेष लोढ़ा को मिस कर रहे हैं। बहरहाल, अब देखना ये होगा कि नए तारक का जादू दर्शकों को सम्मोहित कर पाता है या नहीं।