Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मऊ रेलवे जंक्शन से मुंबई के लिए 22 नवम्बर को शुरू होगी नई ट्रेन

Mau

New train from Mau to Mumbai will start on 22nd November

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) के प्रयासों से एवं अनुरोध पर पूर्वांचल में खासतौर से मऊ रेलवे जंक्शन (Mau Railway Junction) से सीधे मुम्बई (Mumbai) के लिए नई ट्रेन चलाने की मंजूरी मिल गयी है। कल दिनांक 22 नवम्बर, 2023 को बुधवार के दिन मऊ रेलवे जंक्शन से मुंबई के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन (Weekly Train) का उदघाटन रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा नई दिल्ली से वर्चुअली प्रतिभाग कर किया जायेगा और ट्रेन को अपरान्ह 03ः15 बजे हरी झण्डी दिखाकर संचालित करेंगे।

यह ट्रेन मऊ जंक्शन (Mau Railway Junction) से शुरू होकर मोहम्मदाबाद गोहना, आजमगढ़, शाहगंज, जौनपुर, प्रयागराज से होकर मुंबई जाएगी। इससे मुम्बई जाने वाले इस क्षेत्र के लोगों को ट्रेन की बेहतरीन सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा उद्घाटन कार्यक्रम में मऊवासियों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद को भारत सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। मऊवासियों की मुम्बई यात्रा को सुगम बनाने के लिए मैंने स्वयं भारत के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को मऊ जनपद से मुंबई के लिए एक नई रेलगाड़ी चलाने का पत्र लिखकर अनुरोध किया था। मेरे अनुरोध पर इस नई साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी को चलाने की मंजूरी दी गई है। रेलमंत्री ने इसकी जानकारी स्वयं मुझे फोन पर दी। ए0के0 शर्मा ने इसके लिए प्रधानमंत्री  एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का मऊवासियों की ओर से हृदय से धन्यवाद् किया है।

अब मऊ से मुंबई दूर नहीं : ए.के. शर्मा

ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि वर्तमान में पूर्वाेत्तर रेलवे के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ- शाहगंज- मुंबई वाया प्रयागराज-कानपुर रेलखंड पर मुंबई जाने हेतु एक मात्र ट्रेन गोदान एक्सप्रेस संचालित है, जो कि मऊ से मुंबई तक वाया प्रयागराज, कानपुर, आगरा, कोटा, रतलाम, सूरत होकर जाती है। यात्रियों की अधिकता से इस रूट पर एक नई ट्रेन संचालित किये जाने की आवश्यकता रही हैं, जिसको अब मंजूरी मिल गई है।

ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने बाताया कि उनके आग्रह पर ही 22 नवम्बर,2023 दिन बुधवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव इस ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, जिसके साक्षी हम सब पूर्वांचलवासी बनेंगे।

ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि इस नई रेल गाड़ी के चलने से पूर्वांचल के विकास को और गति मिलेगी। यात्री सुविधा के साथ ही मऊ एवं पूर्वांचल से होने वाले व्यापार को गति मिलेगी और उद्योग में सुधार होगा।

Exit mobile version