Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में घटने लगीं नई वैकेंसी

Electricity Company

recruitment in electricity company of bihar

नई दिल्ली| देश में कोरोना महामारी के दौरान हुए अनलॉक में पिछले महीने नई नौकरियों की तादाद घट गई है। नेशनल करियर सर्विस पोर्टल में रजिस्टर की गई महीनेवार एक्टिव वैकेंसी के आंकड़ों में सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में करीब 60 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। सरकारी पोर्टल पर सितंबर महीने में देश भर में 73,416 एक्टिव वैकेंसी जुड़ी थी। जबकि अक्टूबर में ये आंकड़ा घटकर 28,618 पर आ गया है। इसके अलावा पिछले महीनों की एक्टिव महीनों में भी कमी दर्ज की गई है।

पिछले महीनों की भी मिलाकर सितंबर में इस वित्त वर्ष की कुल ऐक्टिव वैकेंसी 1.68 लाख थी जो अक्टूबर में घटकर 69,263 हजार हो गई है। नई नौकरियों के मामले में अलग अलग राज्यों में भी हालात पहले के मुकाबले काफी बदल गए हैं।

CBSE ने दिया 7 नवंबर से सीटीईटी परीक्षा केंद्र बदलने का मौका

बिहार में सितंबर में 203 नौकरियां नई नौकरियां थी वहीं अक्टूबर में नई एक्टिव नौकरियां 107 जुड़ी हैं।  झारखंड में सितंबर में 338 के मुकाबले अक्टूबर में 10 नई पोस्ट आईं। हरियाणा में 1378 के मुकाबले 421तो उत्तर प्रदेश में 974 के मुकाबले 957 एक्टिव नौकरियां पोस्ट की गईं। उत्तराखंड में 18 के मुकाबले 4 ही नई रिक्तियां आईं।

दिल्ली में सितंबर में 595 के मुकाबले अक्टूबर में 973 नई नौकरियां आ गई हैं। वहीं राजस्थान में 185 के मुकाबले 342 नई रिक्तियां आईं। श्रम मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन नौकरियों के आंकड़ों में आई कमी के पीछे या तो रिक्तियां भरना वजह हो सकती है या फिर नियोक्ता को अब जरूरत नहीं होगी।

Exit mobile version