चंडीगढ़| हरियाणा में सरकारी, अनुदान प्राप्त तथा स्ववित्तपोषित कॉलेजों में नए अकादमिक सत्र 2020-21 में स्नातक कोर्सेज में प्रवेश के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक वेबसाइट की शुरुआत की। एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया कि इस वेबसाइट के माध्यम से छात्र घर बैठे प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
भारती एयरटेल ने भी नये ‘अनलिमिटेड’ नाम से ब्रॉडबैंड प्लान किए लॉन्च
- कोविड-19 महामारी के बीच बड़ी संख्या में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को राहत देते हुए स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों का पंजीकरण शुल्क माफ कर दिया गया है।
- छात्रों के प्रवेश परीक्षा संबंधी प्रश्नों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने ‘आपका मित्र नामक व्हाट्सएप्प चैटबॉट की भी शुरुआत की।
- इसके अलावा खट्टर ने उच्चतर शिक्षा विभाग और 158 सरकारी कालेजों की नई वेबसाइट का भी उद्घाटन किया।
- डिजिटल माध्यम से किए गए उद्घाटन में दौरान हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
NCB किसी भी वक्त रिया चक्रवर्ती को कर सकती है गिरफ्तार
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, “उच्च शिक्षा में हमें यह सुनिश्चित करना है कि अनुसंधान पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाए और इसके लिए हरियाणा में अधिक से अधिक कालेज और विश्वविद्यालय खोले गए हैं। शिक्षा के अलावा कौशल भी उतना ही महत्वपूर्ण है और इसके लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है।”