नई दिल्ली। पूरी दुनिया में नए साल का स्वागत हो रहा है। सबसे पहले न्यूजीलैंड में वो घड़ी आई जब नए साल ने दस्तक दी। वहां आधी रात करीब आते-आते सबकी निगाहें घड़ी की सूईयों पर टिक गईं और ठीक 12 बजे का इंतजार होने लगा। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 और इसके नए स्वरूप के संक्रमण के मद्देनजर 31 दिसंबर और एक जनवरी को रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है ताकि नववर्ष समाराहों में लोगों की भीड़ एकत्र नहीं हो।
भाजपा संगठन में इन तीन चेहरों को मिली नई जिम्मेदारी
महाराष्ट्र सरकार ने भी कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 11 बजे रात और सुबह छह बजे के बीच रात्रि कर्फ्यू लगाया है, जिसके कारण पांच या ज्यादा लोगों के एक जगह जमा होने पर पाबंदी है। वहीं, ओडिशा सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर नव वर्ष के मौके पर लोगों के बड़े पैमाने पर जमा होने से रोकने के लिए बृहस्पतिवार रात 10 बजे से कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।
सैफिना ने कुछ इस तरह बिताया साल का आख़िरी दिन, 2021 के लिए दिखी बेताबी
घड़ी ने जैसे ही यह वक्त बताया, पूरा देश वर्ष 2021 के आगमन के जश्न में डूब गया। इस बार नववर्ष के जश्न का विशेष महत्व होगा क्योंकि कोविड-19 महामारी के जख्म के कारण वर्ष 2020 की यादें बड़ी भयावह हैं। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि कोरोना वायरस के खिलाफ टीके की खोज भी वर्ष 2020 में ही हो गई जबकि कुछ देशों में टीकाकरण अभियान भी शुरू हो गया।