Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वुमेंस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दी मात

New Zealand Bangladesh

New Zealand Bangladesh

नई दिल्ली| वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 (Womens World Cup 2022) में मेजबान न्यूजीलैंड (New Zealand) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को बुरी तरह हराया, सूजी बेट्स ने बनाया रिकॉर्ड

(ICC Womens Cricket World Cup 2022) की मेजबानी न्यूजीलैंड (New Zealand) के पास है। न्यूजीलैंड (New Zealand) की महिला टीम को इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में टीम ने दमदार खेल दिखाया और बांग्लादेश (Bangladesh)  को बुरी तरह हरा दिया। मेजबान न्यूजीलैंड टीम ने वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के 5वें लीग मैच में बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में व्हाइट फर्न्स की बैटर सूजी बेट्स ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

विराट का टूटा दिल, न्यूजीलैंड बनी ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जितने वाली पहली टीम

इस मुकाबले की बात करें तो बारिश के कारण ये मैच 27-27 ओवर का खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन बनाए। ओपनर फरगना होक ने 63 गेंदों में 52 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर शमिमा सुल्ताना ने 33 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया। न्यूजीलैंड के लिए 3 विकेट एमी सैटर्थवेट ने चटकाए। बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।

BCCI का बड़ा एलान, UAE में होगा ICC T20 World Cup 2021

वहीं, 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को अच्छी शुरुआत मिली। यहां तक कि टीम ने महज 20 ओवर में 144 रन बनाकर मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। कप्तान सोफी डिवाइन भले ही 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई थीं, लेकिन सूजी बेट्स ने 79 रन और एमलिया केर ने तूफानी 47 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। बांग्लादेश की तरफ से एकमात्र विकेट सलमा खातून को मिला, जिन्होंने विपक्षी टीम की कप्तान सोफी डिवाइन को क्लीन बोल्ड किया।

Exit mobile version