Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, आठ विकेट से मात देकर तोड़ा भारत का सपना

newzealand won the match

newzealand won the match

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट की वर्ल्ड चैम्पियन बन गई है। उसने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पहली ट्रॉफी पर कब्जा किया है।

न्यूजीलैंड 139 रनों के लक्ष्य को 45.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल किया। न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने नाबाद 52 रन बनाए। विलियमसन को अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (नाबाद 47 रन) का अच्छा साथ मिली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। भारत की ओर से आर. अश्विन ने न्यूजीलैंड के दोनों विकेट झटके।

139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम संभलकर शुरुआत की। टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे की जोड़ी ने 33 रन जोड़े। रविचंद्रन अश्विन ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर टॉम लैथम (9) को ऋषभ पंत के हाथों स्टंप्स कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई।

उन्होंने इसके बाद दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे (19) को भी अपना शिकार बनाया। कॉनवे के आउट होने के बाद रॉस टेलर और केन विलियमसन ने मोर्चा संभाला। टेलर ने आक्रामक बैटिंग करते हुए दबाव हटाने में प्रमुख भूमिका निभाई।

इससे पहले भारत ने सुबह 2 विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसके दो विकेट दिन के पहले ही घंटे में गिर गए। कप्तान विराट कोहली (29 गेंदों पर 13 रन) और चेतेश्वर पुजारा (80 गेंदों पर 15 रन) काइल जेमिसन का शिकार बने।

दूसरे सत्र में भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। भारत की पारी में रोहित शर्मा ने 30 रन, शुभमन गिल ने 8, रवींद्र जडेजा ने 15, रविचंद्रन अश्विन ने सात, मोहम्मद शमी ने 13 और जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना आउट हुए, जबकि ईशांत शर्मा एक रन बनाकर नाबाद रहे।

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाकर 32 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत की दूसरी पारी 170 रनों पर सिमटी और उसने कीवी टीम को 139 रनों का लक्ष्य दिया।

Exit mobile version