Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविड पॉजिटिव आने पर न्यूजीलैंड सरकार ने दी चेतावनी- एक गलती और होने पर वापस भेज देंगे

New Zealand vs Pakistan

कराची| पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंच चुकी है। टीम के पूर्व कप्तान समेत पाकिस्तान के छह खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से विवाद सा छिड़ गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के कुछ क्रिकेटरों ने बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट का प्रोटोकॉल तोड़ा।

पाकिस्तानी क्रिकेटरों को आइसोलेशन में रहना होगा और साथ ही अब उन्हें प्रैक्टिस करने की भी इजाजत नहीं मिलेगी। पाकिस्तानी क्रिकेटरों को अंतिम चेतावनी दी गई है और अगर उन्होंने फिर से प्रोटोकॉल तोड़ा तो उन्हें पाकिस्तान वापस भी भेजा जा सकता है।

बाबर आजम की अगुवाई में 53 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम मंगलवार को न्यूजीलैंड पहुंची और 14 दिन के आइसोलेशन पर है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ‘इन छह में से दो नतीजे पुराने और चार नए मामले हैं। इसमें खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया।’

मतदाताओं से संपर्क एवं संवाद स्थापित करें कार्यकर्ता : स्वतंत्र देव

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों ने हालांकि बताया कि ये छह क्रिकेटर सरफराज, मोहम्मद अब्बास, आबिद अली, नसीम शाह, रोहेल नजीर और दानिश अजीज हैं। इन सभी खिलाड़ियों को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है। पाकिस्तान को यहां तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, ‘पाकिस्तानी टीम फिलहाल प्रैक्टिस नहीं कर सकेगी। जांच पूरी होने तक प्रैक्टिस पर रोक लगा दी गई है।’ बयान में कहा गया, ‘न्यूजीलैंड क्रिकेट को पता चला है कि पाकिस्तानी टीम के कुछ सदस्यों ने आइसोलेशन के पहले ही दिन प्रोटोकॉल तोड़ा है। हम उनसे बात करके समझाएंगे कि प्रोटोकॉल की क्या शर्तें हैं।’ न्यूजीलैंड मीडिया के अनुसार कैंटरबरी जिला स्वास्थ्य बोर्ड के मेडिकल ऑफिसर ने पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट को पत्र लिखकर कहा है कि आगे सूचना तक टीम के सभी खिलाड़ी अपने कमरों में ही रहें।

Exit mobile version