मिर्जापुर। चुनार कोतवाली में चकगंभीरा चौकी क्षेत्र के कुसुम्ही गावं में मंगलवार को हुई मार्ग दुर्घटना में एक महिला और उसकी नवजात बेटी की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में बाइक चालक ससुर व सास गंभीर रूप से घायल है।
राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बगड़िया पकड़ी गांव निवासी इब्राहिम के पुत्र मुमताज का विवाह पड़री थाना क्षेत्र के मोहनपुर पहड़ी के पास सिकरी गांव में राबिया (27) के साथ करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था। दोनों को एक सात माह की बच्ची राजिया थी। मुमताज ने बताया कि उसकी सास को सोमवार को सांप ने काट लिया था।
जानकारी होने पर पिता इब्राहिम (50), माता जहूरन (45), उसकी पत्नी राबिया व बच्ची एक ही बाइक पर सवार होकर सिकरी गांव स्थित ससुराल चले गए। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे वापस लौटते समय चुनार-राजगढ़ मार्ग पर कुसुम्ही गांव के पास ट्रक के धक्के से राबिया और उसकी दुधमुंही बच्ची राजिया की मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे चकगंभीरा चौकी इंचार्ज योगेंद्र यादव ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया और घटना की सूचना मृतका के पति मुमताज को दी। शाम तक परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।