उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्नातक व शिक्षक क्षेत्र से चुने गये नवनिर्वाचित सदस्यों को 18 दिसम्बर को शपथ दिलाई जायेगी।
विधान परिषद के प्रमुख सचिव डा0 राजेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधिवत नव निर्वाचित सदस्यों को विधान परिषद के सभापति रमेश यादव द्वारा शुक्रवार 18 दिसम्बर को अपराह्न 12:30 बजे तिलक हॉल में शपथ दिलाई जायेगी।
स्मार्ट मीटर मामले में एसटीएफ़ ने सौपी जांच रिपोर्ट, कई चौकने वाले हुए खुलासे
उन्होंने कहा कि सभी नवनिर्वाचित सदस्य 12 बजे अपने प्रमाण-पत्र के साथ तिलक हॉल में उपस्थित हों,जिससे शपथ से पूर्व अन्य औपचारिकताएं पूर्ण कराई जा सकें।