लखनऊ। लोकसभा उपचुनावों के दौरान आजमगढ़ लोकसभा सीट पर विजय हासिल करने के बाद भोजपुरी स्टार व सांसद निरहुआ (Nirhua) मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से मुलाकात की। मुख्यमंत्री को धनुर्धर भगवान राम की प्रतिमा भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की। निरहुआ ने आजमगढ़ की जनता से डबल इंजन सरकार में तेजी से विकास कराने का वादा किया है। सभी रुके हुए विकास कार्यों को तेजी से पूूरा करने का वादा किया है।
उत्तर प्रदेश के ‘अन्नदाताओं’ का कवच बनी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
इन मुद्दों से मुख्यमंत्री योगी से वार्ता की। इस मौके पर उनके साथ अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और भोजपुरी कलाकार प्रवेश लाल यादव भी मौजूद रहे।