उत्तर प्रदेश में बरेली के कैंट इलाके में कुछ हमलावरों ने गुरुवार शाम क्यारा ब्लाक के ग्राम परगवां के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की गोली मारकर की हत्या कर दी गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि ग्राम परगवां के 32 वर्षीय नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मोहम्मद इश्त्याक मोटर साइकिल पर सवार होकर पत्नी के साथ बरेली से घर जा रहे थे।
रास्ते में हमलावरों ने चलती मोटर साइकिल पर प्रधान पर फायर कर दिया, जिससे वह वहीं गिर पड़े गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आतंकवादियों के मददगार डीएसपी देविंद्र सिंह नौकरी से बर्खास्त
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में चार लोगों को नामजद किया गया है। केंट पुलिस ने एक नामजद आरोपी मोहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। प्रधान के परिजनों का कहना है कि प्रधानी के चुनाव को लेकर कुछ लोग रंजिश मानने लगे थे और उसी को लेकर यह हत्या हुयी है। पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है।