Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तालकटोरा इलाके में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथतियों में जलकर मौत

FIR lodge

FIR lodge

लखनऊ। तालकटोरा इलाके में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथतियों में जलकर मौत हो गई है। मृतिका के पिता मोहम्मद चांद की तहरीर पर ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कराया है। IPC 498(A),304(B),120(B),3/4 DP एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है।

देश की सबसे कम उम्र की महिला पायलट बनीं आयशा अजीज

पति शादाब उर्फ़ शानू,ससुर मुन्ने खा, सांस साजदा,नन्द जूही,नंदोई इज़हार और देवर आफताब के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बता दें मंगलवार शाम तालकटोरा के अशरफनगर इलाके में नवविवाहिता दरखसा बानो उर्फ जोया की जलकर मौत हुई थी।

पिता के मुताबिक अक्सर बेटी ज़ोया ससुराल वालों के ज़ुल्म के बारे में परिवार को बताया करती थी। लॉकडाउन में शादी के दैरान कुछ न देने बात कहते हुए अक्सर लड़की को मारा-पीटा करते थे । पिता के मुताबिक परिवारवालों ने लड़की को जलाकर मार दिया है।

मामले की जांच ACP बाज़ारखला कर रहे हैं। तालकटोरा थाने में ससुरालवालों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया गया है।

Exit mobile version