Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा के साथ जाने की खबरें निराधार : राजभर

लखनऊ। विधानसभा चुनाव में गाजीपुर जिले के जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र से विजयी हुए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने शनिवार को बड़ा बयान दिया। राजभर (Omprakash Rajbhar) ने भाजपा-नीत राजग में जाने की अटकलों पर कहा कि सुभासपा का पहले से ही सपा के साथ गठबंधन है, फिर दूसरे गठबंधन में जाने का सवाल ही नहीं है।

राजभर ने कहा कि वे अखिलेश यादव के साथ हैं और रहेंगे। सुभासपा के भाजपा-नीत राजग के साथ जाने की खबरें निराधार हैं। उनकी और अमित शाह की हाल ही में वायरल हुई फोटो पुरानी है। ये सिर्फ एक स्टंट है। उनके इरादे कमजोर नहीं होंगे। उन्होंने दो टूक कहा कि 25 मार्च को होने वाले योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में वह मंच पर नहीं होंगे। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही।

उप्र में बड़ा सियासी उलटफेर, बीजेपी गठबंधन में वापसी कर सकते है ओमप्रकाश राजभर

उल्लेखनीय है कि होली की शाम को सुभासपा अध्यक्ष राजभर के दिल्ली जाने और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने की चर्चा ने जोर पकड़ा। सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल हुई। इसके बाद राजभर नें शनिवार को बयान जारी कर सभी बातों का खंडन किया।

Exit mobile version