नई दिल्ली. दिल्ली में जंतर मंतर पर किसानों के आंदोलन को कवरेज करने गई न्यूज़ 18 के पत्रकार और कैमरामैन नगेंद्र पर किसानों ने हमला कर दिया। इसके साथ साथ ही किसानों ने पत्रकार और फोटोग्राफर से मार-पीट की। पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया है।
अपनी हक की लड़ाई कर रही किसान अब गुंडा-गर्दी पर उतर आई है। सदन को घेरने की इजाजत न मिलने के कारण गुस्से से भरी किसान यूनियन कवरेज करने गए पत्रकारों पर अपना गुस्सा उतार रही है। उनके प्रश्न का जवाब देने के जगह उनके साथ मार-पीट कर रही है।
बता दें आज ही दिल्ली सरकार ने किसानों को आंदोलन के शर्त के साथ मंजूरी दी है। यह परमिशन 22 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक है। प्रदर्शन का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने शर्तों के साथ प्रदर्शन की मंजूरी दी है।
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के लीडर राकेश टिकैत सिंघु बॉर्डर पहुंच चुके हैं। यहां से 200 किसानों को बस से जंतर-मंतर ले जाया जाएगा, जहां वो किसान संसद लगाएंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि हम मानसून सत्र की कार्यवाही पर भी नजर रखेंगे।