नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुजरात के कच्छ से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहे रजकभाई कुम्हार को गिरफ्तार किया है। रजकभाई कुम्हार मुंद्रा डॉकयार्ड पर बतौर सुपरवाइजर काम करता है।
ये मामला लखनऊ के गोमती नगर थाने में 19 जनवरी को दर्ज एक एफआईआर से जुड़ा है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के चंदौली से राशिद नाम का शख्स गिरफ्तार किया था। राशिद की गिफ्तारी के बाद जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि राशिद भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था। जबकि रजकभाई कुम्हार गुजरात के पश्चिमी कच्छ का रहने वाला है। दोनों के बीच संबंध हैं।
यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
इस मामले में 6 अप्रैल को NIA ने भी UAPA और IPC के तहत केस दर्ज किया था। जांच में यह भी पता चला है कि राशिद ने भारत में संवेदनशील एवं रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की तस्वीरें ISI को भेजी थीं। राशिद ने सशस्त्र बलों की गतिविधियों की सूचना भी पाकिस्तान स्थित ISI के हैंडलरों के साथ साझा की थी। वह दो बार पाकिस्तान की भी यात्रा कर चुका है।
जेलों में बंद मुसलमानों की संख्या अन्याय का एक और सबूत-ओवैसी
NIA ने कहा कि जांच में ये सामने आया है कि रजकभाई कुम्हार बतौर ISI एजेंट काम कर रहा था। रजक भाई कुम्हार ने रिजवान नाम के एक व्यक्ति को पेटीएम के जरिए उसके खाते में 5,000 रुपये ट्रांसफर किए थे , इस रकम को रिजवान ने राशिद को भेजा। यह काम आईएसआई एजेंटों के निर्देश पर किया गया।