पटना। बिहार का आतंकी मॉड्यूल चर्चा में है। पटना टेरर मॉड्यूल के खुलासे के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) एक्शन में आ गई है। एक दिन पहले ही एनआईए ने दरभंगा समेत कई जगह एनआईए ने छापेमारी की थी।
एनआईए ने अब संदिग्ध आतंकियों के घर पर नोटिस भेजना भी शुरू कर दिया है। एनआईए ने दरभंगा के संदिग्ध आतंकी सनाउल्लाह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
एनआईए (NIA) ने दरभंगा में सनाउल्लाह के घर पर नोटिस चस्पा किया है। एएनआईए ने सनाउल्लाह के घर पर नोटिस चस्पा कर 4 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है। सनाउल्लाह के घर चस्पा की गई नोटिस में पटना स्थित एनआईए दफ्तर पहुंचने के लिए कहा गया है। सनाउल्लाह के घर चस्पा नोटिस में कहा गया है कि वो 4 अगस्त को दिन में 10 बजकर 30 मिनट पर पटना दफ्तर पहुंचे।
गौरतलब है कि पटना टेरर मॉड्यूल केस में वांछित सनाउल्लाह फरार चल रहा है। एनआईए को सनाउल्लाह की तलाश है। पटना टेरर मॉड्यूल के खुलासे के बाद इस मामले में 26 संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। ये सभी संदिग्ध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य बताए जा रहे हैं। सनाउल्लाह भी पीएफआई का सदस्य बताया जा रहा है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव को सद्बुद्धि दे भगवान: केशव मौर्य
बता दें कि एनआईए ने दो दिन पहले ही यानी 28 जुलाई को बिहार के दरभंगा में छापेमारी भी की थी। एनआईए ने सनाउल्लाह के साथ ही नूरुद्दीन और मुस्तकीम के घर पर भी छापेमारी की थी। इस मामले में अब तक पांच संदिग्धों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि बाकी फरार चल रहे हैं। फरार चल रहे संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए अब एनआईए की टीम एक्शन में आ गई है।