नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पंजाब और जम्मू-कश्मीर के छह स्थानों पर छापेमारी की है। ये छापे मादक पदार्थों और हथियारों के मामले में मारे गए हैं।
जांच से जुड़े एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी पंजाब और जम्मू-कश्मीर के छह स्थानों पर तलाशी ले रही है। अधिकारी ने कहा कि छापे गुरुवार सुबह कई स्थानों पर शुरू हुए और अभी भी जारी हैं। हालांकि, अधिकारी ने उन स्थानों के विवरण और उन लोगों के नाम साझा करने से इनकार कर दिया जिनके खिलाफ छापेमारी की जा रही है।
अमेरिका में हिंसा पर पीएम मोदी ने जताई चिंता
एनआईए के अधिकारियों के अनुसार, छापे उन हथियारों और नशीले पदार्थों के मामले के संबंध में चल रहे हैं, जिन्हें आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी ने 2020 में दर्ज किया था।