राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को एक बार फिर कश्मीर में छापेमारी की है। एनआईए की यह छापेमारी टेरर फंडिंग मामले में है। एनआईए टीम ने बड़गाम और शोपियां में स्थित प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों के घरों व कार्यालयों में पहुंचकर तलाशी शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमें सुरक्षाबलों के साथ बड़गाम और शोपियां पहुंची और एक दर्जन से अधिक जगहों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जिन लोगों के घरों व कार्यालयों में छापेमारी की गई है, वे जमात-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े हुए हैं।
दिल्लीः दीपावली के बाद खुलेंगे स्कूल, DDMA अगली बैठक में करेंगी घोषणा
बता दें कि कश्मीर घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए टेरर फंडिंग में इस संगठन का नाम आने पर इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। खबर लिखे जाने तक एनआईए टीम की छापेमारी का सिलसिला जारी था।