आजमगढ़। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सीपीआई (माओवादी) मामले के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आज़मगढ़ और देवरिया जिलों में आठ स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
आजमगढ़ के खिरलियागंज इलाके में पिछले दिनों किसी प्रकार का आंदोलन चलाया गया था। इसमें माओवादी कनेक्शन सामने आ रहा है। NIA ने एक साथ वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, आजमगढ़, देवरिया समेत अन्य इलाकों में छापे मारे। केंद्रीय जांच एजेंसी इस छापेमारी में माओवादी संपर्कों को तलाशने में जुटी है। दिल्ली से आई NIA की टीम की ओर से छापा मारा जा रहा है। इस बारे में स्थानीय पुलिस को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। उनके केवल कार्रवाई की सूचना दी गई है।
इससे पहले एटीएस अधिकारियों ने पांच नक्सलियों को बलिया से पकड़ा था जिनको रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का दावा है कि पांच आरोपी जो प्रतिबंधित कम्युनिटी पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) के प्रमुख सदस्य थे उनको एक झोपड़ी से गिरफ्तार किया गया था जहां वे एक गुप्त बैठक कर रहे थे।
महिला की हत्या के आरोप में पिता पुत्र गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को तीन कथित नक्सलियों की 10 दिन की कस्टडी रिमांड मिल गई थी। इन तीनों में से एक पिता-पुत्री की जोड़ी थी। इनसे नई भर्तियां करके राज्य में नक्सली आंदोलन को फिर से स्थापित करने और विस्तारित करने की उनकी ‘योजना’ के बारे में पूछताछ की जा रही है।