नई दिल्ली। केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए (NIA) की टीमों ने शनिवार सुबह-सुबह इस्लामिक स्टेट (ISIS) की आतंकी साजिश मामले में छापेमारी की है। यह छापेमारी महाराष्ट्र और कर्नाटक में 41 ठिकानों पर की गयी है। इसके अलावा महाराष्ट्र के कई इलाकों में अभी भी छापेमारी जारी है।
सूत्रों की माने तो एनआईए (NIA) ने इंटरनेशनल कनेक्शन (International Connection) और चल रहे मामले के पीछे आईएसआईएस (ISIS) के होने की एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है। जांच में भारत के भीतर आईएसआईएस की चरमपंथी विचारधारा का प्रचार करने के लिए प्रतिबद्ध लोगों के एक जटिल नेटवर्क का खुलासा हुआ है।
UPSC CSE मेन्स का रिजल्ट जारी, इंटरव्यू से पहले भरें ये फॉर्म वरना हो जाएंगे बाहर
बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क ने आईएसआईएस (ISIS) के स्वयंभू खलीफा के प्रति निष्ठा की शपथ ली। उन्हें इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के निर्माण में शामिल पाया गया। टवर्क का इरादा भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देना था।
जिन लोगों को NIA ने गिरफ्तार किया है उनके नाम हैं-
- शाकिब नाचन
- हासिब मुल्ला
- मुसाब मुल्ला
- रेहान सुसे
- फरहान सूसे
- फिरोझ कुवार
- आदिल खोत
- मुखलिस नाचन
- सैफ आतिक नाचन
- याह्या खोत
- राफिल नाचन
- राझील नाचन
- शकूब दिवकर
- कासीफ बेलारे
- मुंझिर केपि