Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हार्डकोर नक्सली सहदेव के घर NIA का छापा

nia raid

nia raid

पटना। नवादा जिले के सिरदला में नक्सली कमांडर प्रद्युम्न शर्मा के सहयोगी सहदेव यादव (Naxalite Sahdev) के घर शनिवार को केंद्रीय एजेंसी एनआईए ने छापा (NIA Raid) मारा । यह छापेमारी सिरदला के संपत बिगहा गांव में हुई है। चार घण्टे तक अधिकारियों ने घर को खंगाला।

कार्रवाई के दौरान मौके पर रजौली एसडीपीओ संजय पांडेय समेत सिरदला, रजौली, मेसकौर थाना की पुलिस मौजूद रही। केंद्रीय टीम ने मीडिया से बात नहीं की ।

NIA के हत्थे चढ़ा लश्कर का ओवरग्राउंड वर्कर, खाते में मिले 50 करोड़ रुपए

नवादा एसपी डीएस सांवलाराम ने बताया कि एनआईंए टीम ने छापेमारी (NIA Riad) की है। हालांकि उन्होंने अन्य किसी जानकारी से इंकार किया है।

बता दें कि हार्डकोर नक्सली सहदेव यादव पर कई मामले दर्ज हैं, खरौंध टोला के सहदेव यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 2008 में जमुनिया गांव में लालो यादव के घर को डाइनमाइट से उड़ा दिया गया था। बिहार झारखंड के कई थानों में उग्रवादी सहदेव के विरुद्ध दर्जनों मामले दर्ज हैं ।

NIA ने टेरर फंडिंग मामले में घाटी में फिर की छापेमारी

सहदेव रजौली के जंगली इलाके में नक्सलियों के लिए लेवी वसूली का काम करता है । जिससे रजौली इलाके में सैकड़ों बीघे जमीन खरीद रखा है । तीन गांव में उसका मकान ही बना हुआ है।

Exit mobile version