राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने अल-कायदा के पश्चिम बंगाल मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए बड़े खुलासे किए हैं। अलकायदा मॉड्यूल से जुड़े संदिग्धों की आपसी बातचीत से पता चला है कि आतंकियों का निशाना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन था। साथ ही वे पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर भी हमला करने की साजिश रच रहे थे।
एनआईए के सूत्रों से जानकारी मिली है कि अलकायदा आतंकवादियों के निशाने पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन था। आतंकियों की बातचीत के दौरान कहा गया कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें शुरू हो गई हैं। लिहाजा अब वहां भीड़ आने लगी है, उस पर हमला करना है।
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
एनआईए को छानबीन के दौरान पता चला कि हमला करने के लिए पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार और विस्फोटक आने हैं। यही नहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने कराची और पेशावर में भारत के खिलाफ कट्टर विचार वाले लोगों की भर्ती के लिए नया कंप्यूटर ऑनलाइन भर्ती सेंटर भी खोला है।
हाथरस की घटना पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, एसपी व डीएसपी को किया सस्पेंड
एनआईए की रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि आतंकियों का यह नया मॉड्यूल कराची और पेशावर में खोले गए आईएसआई के नए कंप्यूटर ऑनलाइन भर्ती केंद्र का ही हिस्सा था।